उत्तराखंड

रुड़की में गुलदार ने बनाया बाइक सवार युवक को अपना निवाला

In Roorkee, Guldar made a young man riding a bike his morsel

रुड़की में गुलदार ने बनाया बाइक सवार युवक को अपना निवाला,

देर रात शादी से लौट रहे बाइक सवार ग्रामीण पर गुलदार ने किया हमला,

ग्रामीण की मौके पर ही हुई मौत से मौत के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में फैली दहशत,

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर,

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,

कल गाँव में पेड़ से चढ़ते देखा गया था खूंखार गुलदार,

ग्रामीण की मौत से वन विभाग पर खड़े हुए सवाल, ग्रामीणों का आरोप जंगल में गुलदार को पकड़ने के लिए नहीं लगाए गए पिंजरे।

Related Articles

Back to top button